गुजरात निवासी 01 शातिर वारंटी अभियुक्त आया दून पुलिस की गिरफ्त में
न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारंटो की शत-प्रतिशत तामील के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, जिसके क्रम में कोतवाली डालनवाला पुलिस द्वारा दिनांक-07 मार्च, 2024 को न्यायालय से धारा-138 NI ACT में वांछित एक शातिर वारंटी अभियुक्त नरेंद्र पटेल को अनुराग चौक वसंत विहार से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त नरेंद्र पटेल कई सालों से फरार चल आ रहा था जो वर्तमान में सपरिवार गुजरात प्रांत में रहता है। पुलिस टीम को जानकारी हुई थी कि वह अपने किसी परिचित से मिलने देहरादून आया हुआ है। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।