लालकुआं में स्कॉर्पियो सवार तीन युवकों ने युवती को जबरन गाड़ी में खींचने की कोशिश, राहगीरों की सूझबूझ से बची घटना
लालकुआं: गुरुवार देर रात सिडकुल से ड्यूटी खत्म कर घर लौट रही एक युवती को 3 युवकों ने जबरन गाड़ी में खींचने का प्रयास भी किया। लेकिन राहगीरों व परिजनों की सतर्कता से आरोपियों की कोशिश नाकाम रही। मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों युवकों को पकड़कर पीटा और पुलिस के हवाले भी कर दिया। पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन को कब्जे में लेकर तीनों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक, पंतनगर सिडकुल की कंपनी में कार्यरत युवती रात करीब 11 बजकर 30 मिनट पर कंपनी की बस से लालकुआं हाईवे पर उतरी। उसका घर महज 10 मीटर की दूरी पर ही था। जैसे ही वह पैदल घर की ओर बढ़ी, तभी पीछे से सफेद रंग की स्कॉर्पियो आई। उसमें सवार 3 युवकों ने युवती पर फब्तियां कसनी शुरू कर दीं और कुछ दूरी पर जाकर रास्ता भी रोक लिया। इसके बाद उन्होंने युवती को जबरन गाड़ी में खींचने की कोशिश भी की।
युवती किसी तरह खुद को छुड़ाकर घर के करीब पहुंची और शोर मचाया वही आवाज सुनकर परिजन व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने तीनों आरोपियों को घेरकर पकड़ लिया और पुलिस भी बुला ली।
कोतवाल बृजमोहन राणा ने बताया कि युवती की तहरीर पर तीनों आरोपियों — अनिल कुमार आर्य निवासी राजीव नगर प्रथम बिंदुखत्ता, चंदन आर्य व विनोद आर्य निवासी शिव मंदिर कार रोड बिंदुखत्ता — को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
प्लास्टर लगे हाथ से युवती ने दिखाई बहादुरी
घटना के दौरान युवती ने अदम्य साहस दिखाया। बताया जा रहा है कि उसके बाएं हाथ में प्लास्टर भी बंधा था, इसके बावजूद उसने स्कॉर्पियो पर पत्थर फेंके व आरोपियों का मुकाबला किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल भी हो रहा है।
एएसपी मनोज कत्याल ने बताया कि आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जाएगा। उन्होंने कहा कि कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता भी है। सिडकुल कंपनियों के अधिकारियों से समन्वय कर रात्रिकालीन समय में बस स्टॉपेज पर पुलिस तैनाती की व्यवस्था भी की जाएगी।