प्रकाश पर्व, रन फॉर यूनिटी और जैन महोत्सव के चलते ट्रैफिक प्लान जारी, कई मार्गों पर रहेगा डायवर्जन

देहरादून में 31 अक्टूबर को प्रकाश पर्व, रन फॉर यूनिटी और श्री 1008 श्री मज्जिन्नद्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर निकलने वाली शोभा यात्राओं को लेकर पुलिस प्रशासन ने विस्तृत यातायात व डायवर्जन प्लान जारी किया है।

प्रकाश पर्व शोभा यात्रा

समय: दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक
रूट: गुरुद्वारा पटेलनगर से सहारनपुर चौक → लक्खीबाग पुलिस चौकी → दर्शनी गेट → धामावाला → पलटन बाजार → दर्शन लाल चौक → बुद्धा चौक → सुभाष रोड होते हुए गुरुद्वारा श्री नानक निवास पर समाप्त भी होगी।

शोभा यात्रा के दौरान सड़क के बायीं ओर यात्रा निकलेगी व दायीं ओर सीमित रूप से यातायात संचालित रहेगा। जरूरत पड़ने पर पटेलनगर मंडी, लालपुल, बल्लीवाला व सहारनपुर चौक से ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।

घंटाघर, दर्शन लाल चौक, बुद्धा चौक, ओरियंट चौक और एमकेपी चौक पर भी समय-समय पर वाहनों की आवाजाही को रोक-रोक कर भी छोड़ा जाएगा। शोभा यात्रा के समापन के बाद सभी मार्ग सामान्य भी कर दिए जाएंगे।

रन फॉर यूनिटी (Run for Unity)

समय: सुबह 6 बजे से
रूट: घंटाघर → बिंदाल कट → जीटीसी हेलीपैड → सीएसडी तिराहा → एनक्सी तिराहा → शौर्य स्थल चीडबाग

कार्यक्रम के दौरान घंटाघर, बिंदाल कट, टैगोर प्रभात कट, वाटिका तिराहा व आकाशगंगा तिराहा से कुछ समय के लिए ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।
राजभवन व सीएसडी तिराहा से ट्रैफिक अस्थायी रूप से बंद रहेगा।
कार्यक्रम समाप्ति के बाद सभी डायवर्जन पॉइंट्स से यातायात सामान्य भी कर दिया जाएगा।

पार्किंग पॉइंट्स:
1️⃣ रेंजर्स ग्राउंड
2️⃣ एमडीडीए पार्किंग, घंटाघर

मुख्य डायवर्जन पॉइंट्स:
दर्शन लाल चौक, किशन नगर चौक, सर्किट हाउस तिराहा, एनक्सी तिराहा, दिलाराम चौक

श्री 1008 श्री मज्जिन्नद्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव शोभा यात्रा

समय: सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक
रूट: पंचायती मंदिर जैन धर्मशाला → आढ़त बाजार → सहारनपुर चौक → झंडा बाजार → कोतवाली → पलटन बाजार → सरनीमल बाजार → धामावाला → सर्राफा बाजार → पीपल मंडी → राजा रोड → प्रिंस चौक → वापस पंचायती मंदिर जैन धर्मशाला

इस दौरान शोभा यात्रा सड़क के आधे हिस्से से निकलेगी व बाकी हिस्से पर ट्रैफिक चलता रहेगा। आवश्यकता पड़ने पर ट्रैफिक को प्रिंस चौक, सहारनपुर चौक व हरिद्वार रोड की ओर डायवर्ट भी किया जाएगा।

पुलिस की अपील:

शहरवासियों से अनुरोध है कि निर्धारित समय पर इन मार्गों से बचें, वैकल्पिक रूट का प्रयोग करें व पुलिस के निर्देशों का पालन करें ताकि सभी धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम शांति एवं सुगमता से संपन्न हो सकें।