रामनगर: नहर में बहता दिखा गुलदार, वीडियो हुआ वायरल – वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील
रामनगर (नैनीताल)। रामनगर क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक गुलदार बड़ी नहर में बहता हुआ भी दिखाई दिया। यह नहर रामनगर से निकलकर तुमड़िया डैम तक को जाती है और आसपास के क्षेत्रों को पानी सप्लाई भी करती है। बताया जा रहा है कि घटना भवानीगंज से नीचे के हिस्से की ही है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गुलदार पानी के तेज बहाव में संघर्ष करता भी नजर आ रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस तरह का नजारा उन्होंने पहली बार देखा व मोबाइल कैमरे में कैद भी कर लिया।
सूचना मिलने पर तराई वेस्ट फॉरेस्ट डिवीजन के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्या ने तुरंत टीम को मौके पर भेजा और नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। हालांकि, टीम को गुलदार नहर में कहीं पर नहीं मिला। डीएफओ ने बताया कि गुलदार एक अच्छा तैराक होता है और संभवतः वह सुरक्षित जंगल की ओर को निकल गया होगा।
वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि नहर किनारे अकेले न जाएं और यदि गुलदार कहीं दिखे तो तुरंत ही विभाग को सूचित करें। साथ ही अफवाह फैलाने से बचने को भी कहा गया है।
इस घटना ने स्थानीय लोगों में जिज्ञासा व चिंता दोनों बढ़ा दी है। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि नहर की गहराई व तेज बहाव जंगली जानवरों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। वहीं, वन विभाग लगातार क्षेत्र पर नजर भी बनाए हुए है।
गौरतलब है कि रामनगर व आसपास का इलाका कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से सटा होने के कारण यहां जंगली जानवरों का आबादी वाले क्षेत्रों में आना आम ही बात है।