लक्सर: किसान के घर से 14 लाख के जेवर और नकदी चोरी, ग्रामीणों में दहशत
लक्सर। कोतवाली क्षेत्र के ढाढेकी गांव में चोरों ने एक किसान के घर को निशाना बनाते हुए 14 लाख से अधिक कीमत के जेवरात व 25 हजार रुपये नकदी भी चोरी कर ली। वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल भी है।
जानकारी के मुताबिक, किसान मदनपाल सिंह रात को अपने परिजनों के साथ घर में ही सोए हुए थे। इसी दौरान चोर चारदीवारी फांदकर घर के भीतर घुसे और अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर व नकदी पर हाथ साफ कर फरार भी हो गए। सुबह जब परिवार की नींद खुली तो सामान बिखरा भी मिला। अलमारी चेक करने पर लाखों के जेवर व नकदी भी गायब मिले।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व छानबीन शुरू की। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी गई है।
गौरतलब है कि लक्सर क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला लगातार ही जारी है। कुछ दिन पहले किसानों के खेतों से ट्यूबवेल मोटरें भी चोरी की गई थीं। इसके अलावा कई बार बिजली ट्रांसफार्मरों से तेल व तार चोरी के मामले भी सामने आ चुके हैं। पुलिस समय-समय पर कार्रवाई कर रही है, लेकिन चोरी की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं।
ढाढेकी गांव की इस वारदात ने एक बार फिर ग्रामीणों की चिंता भी बढ़ा दी है और लोग सुरक्षा को लेकर सशंकित भी हैं।