उत्तराखंड में फिर बिगड़ा मौसम, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी
देहरादून। प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला ही हुआ है और अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना भी है। गुरुवार रात से निचले इलाकों में हल्की बारिश के कारण तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई, जबकि मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को कई जिलों के लिए तेज बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर व चंपावत जिलों के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी गरज चमक के साथ बारिश की संभावना भी जताई गई है।
मौसम विभाग ने आगे बताया कि 16 अगस्त को देहरादून, बागेश्वर व नैनीताल में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं, 18 अगस्त तक पूरे प्रदेश में तेज बारिश का सिलसिला बने रहने की संभावना भी है।
इधर हाइड्रोमेट डिवीजन ने आज शुक्रवार (सुबह 11:30 बजे तक) बाढ़ की आशंका को देखते हुए अलर्ट भी जारी किया है। इसमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल व उत्तरकाशी जिलों में बाढ़ का खतरा भी जताया गया है।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर संवेदनशील इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क करने और सभी जरूरी एहतियाती कदम उठाने के निर्देश भी दिए हैं।