बेरीनाग पंचायत चुनाव परिणाम: निर्दलीय संगीता बनीं ब्लॉक प्रमुख, धीरज बिष्ट ने जीता ज्येष्ठ प्रमुख पद

पिथौरागढ़। बेरीनाग विकासखंड में गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत ब्लॉक प्रमुख एऔर ज्येष्ठ प्रमुख पद के लिए मतदान सम्पन्न हुआ। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हुआ, जो दोपहर 2 बजे तक भी चला। कुल 37 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग भी किया।

दोपहर 3 बजे शुरू हुई मतगणना में निर्दलीय उम्मीदवार संगीता ने 22 मत प्राप्त कर 7 मतों से जीत दर्ज करते हुए ब्लॉक प्रमुख पद पर कब्जा भी जमाया, जबकि बीजेपी प्रत्याशी निरजा को 15 मत मिले। वहीं ज्येष्ठ प्रमुख पद पर धीरज बिष्ट को 23 मत प्राप्त हुए जबकि जानकी देवी को 14 मतों से ही संतोष करना पड़ा। दूसरी ओर कनिष्ठ प्रमुख पद पर गौरव अस्वाल पहले ही निर्विरोध निर्वाचित भी हो चुके हैं। सभी विजयी प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र भी सौंपे गए।

नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख संगीता राजनीतिक परिवार से ताल्लुक भी रखती हैं। उनके ससुर भीम कुमार ने क्षेत्रीय युवक समिति के अध्यक्ष के रूप में राजनीतिक जीवन भी शुरू किया था और बाद में जिला पंचायत सदस्य रहते हुए क्षेत्र में सामाजिक कार्यों व गरीबों के उत्थान के लिए उल्लेखनीय कार्य किए। वह वर्ष 2017 में बीजेपी से टिकट की दौड़ में भी शामिल रहे थे।

वहीं ज्येष्ठ प्रमुख बने धीरज बिष्ट पूर्व में जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं। पंचायत राजनीति की अच्छी समझ और लगातार क्षेत्र पंचायत सदस्यों के संपर्क में रहने की रणनीति उनके लिए कारगर भी साबित हुई।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के परिणाम घोषित हो चुके हैं। इस बार कई जगहों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने प्रभावी प्रदर्शन भी किया, हालांकि प्रदेश भर में बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों का दबदबा दिखाई दिया। बीजेपी ने 12 में से 10 जिला पंचायत सीटों पर कब्जा भी किया, जबकि कई विकासखंडों में भी बीजेपी समर्थित उम्मीदवार विजयी रहे। नैनीताल सीट पर मतगणना विवाद के चलते फिलहाल नतीजे रोके भी गए हैं।