हल्द्वानी में ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर बन गया जाल, युवक के खाते से 1.93 लाख की ठगी – बाइक चोर गिरोह भी धराया
हल्द्वानी में ऑनलाइन पिज़्ज़ा ऑर्डर करना एक युवक को भारी ही पड़ गया। साइबर ठगों ने खाते से ₹1.93 लाख ही उड़ा लिए। मामला रामपुर रोड स्थित महाकालिका विहार कॉलोनी का है, जहां पीड़ित भगवान सिंह के सहकर्मी ने 15 जुलाई को पिज़्ज़ा ऑर्डर किया और फिर कैंसिल भी कर दिया।
रिफंड के लिए गूगल पर मिले फर्जी कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करने के बाद वीडियो कॉल, स्क्रीन शेयर व UPI डिटेल्स साझा करने पर ठगों ने 7 ट्रांजैक्शन में रकम ही साफ कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है।
बाइक चोर गैंग का भंडाफोड़
इधर, बनभूलपुरा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश भी किया है। पुलिस ने 3 चोरी की बाइक बरामद कर 2 आरोपियों—सुनील राजपूत (19) और देव विश्वास उर्फ देबू (18)—को गौला बाईपास रोड से गिरफ्तार भी किया। आरोपियों ने कबूल किया कि बाइकों को अलग-अलग जगह से चुराकर बेचने की योजना भी थी। पुलिस आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है।