लक्सर – सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के प्रयास का मामला: मुख्य आरोपी 15 घंटे में गिरफ्तार
हरिद्वार के थाना पथरी क्षेत्र में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के प्रयास की वारदात के बाद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया।
घटना 9 अगस्त की है, जब पीड़िता को फैक्ट्री के पास एक सुनसान मकान में ले जाकर 3 युवकों ने दुष्कर्म किया व पकड़े जाने के डर से छत से नीचे भी फेंक दिया। इससे गांव में आक्रोश फैल गया और ग्रामीणों ने फेरूपुर चौकी का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी की।
मामला 2 अलग-अलग समुदायों से जुड़ा होने के कारण संवेदनशील भी माना गया।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर बनी विशेष टीम ने 10 अगस्त को रेलवे स्टेशन पथरी से 19 वर्षीय आरोपी अरविंद को पकड़ भी लिया। बाकी आरोपियों की तलाश भी जारी है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल में भेज दिया गया।
भिक्कमपुर – धारदार हथियार से ग्रामीण की हत्या, आरोपी फरार
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भिक्कमपुर गांव में आधी रात धारदार हथियार से 45 वर्षीय ग्रामीण की हत्या से सनसनी ही फैल गई। मृतक की पहचान राजेश के रूप में हुई है।
परिजनों ने गांव के ही दीपक पर हत्या का आरोप भी लगाया है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी हथियार लेकर मृतक के घर में जाते व फिर बाहर निकलते हुए भी दिखाई दे रहा है।
जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच रंजिश भी चल रही थी। वारदात के बाद आरोपी मौके से ही फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में भी जुटी है।