नैनीताल की हेरिटेज बिल्डिंग ‘ओल्ड लंदन हाउस’ आग की चपेट में, दमकल विभाग कर रहा जद्दोजहद

नैनीताल में ओल्ड लंदन हाउस में भीषण आग, गनीमत से नहीं हुआ जनहानि

नैनीताल: बुधवार देर रात नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक ओल्ड लंदन हाउस भवन में भीषण आग ही लग गई। अचानक भड़की आग ने देखते ही देखते पूरे भवन को ही अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के घरों व बाजार की दुकानों पर खतरा मंडराने लगा। हालांकि गनीमत रही कि किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।

जानकारी के अनुसार, रात करीब 10 बजे मोहन चौराहे पर स्थित इस लकड़ी के बने हेरिटेज भवन में आग लगी थी। भवन में कई हिस्सेदार भी रहते हैं। इतिहासकार अजय रावत की बहन पक्ष के परिवार के सदस्य निखिल व उनकी माता भी वहीं रह रहे थे, जो सुरक्षित बाहर निकल आए।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आग धीरे-धीरे फैली, उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को सूचित भी किया। लेकिन दमकल वाहनों के देर से पहुंचने के कारण आग ने विकराल रूप भी ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लोगों ने बाल्टी, पाइप व फायर एक्सटिंग्युशर की मदद से आग बुझाने का प्रयास भी किया, मगर आग पर काबू ही नहीं पाया जा सका।

दमकल विभाग का छोटा व एक बड़ा वाहन करीब आधे घंटे बाद जबकि एक और बड़ा वाहन रात 10:45 बजे मौके पर भी पहुंचा। पानी की आपूर्ति के लिए पोस्ट ऑफिस मार्ग में लगे हाइड्रेंट का इस्तेमाल भी किया गया।

भवन के भीतर कई दुकानें व मकान हैं। आग की लपटों को देखते हुए कोई भी अंदर जाने की हिम्मत ही नहीं जुटा पाया। इस बीच सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घर के भीतर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर भी निकाला। वहीं, एक महिला के फंसे होने की आशंका भी जताई जा रही है।

एहतियातन पुलिस प्रशासन ने आसपास के घरों को खाली भी करा लिया और क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति भी बंद करा दी। आग लगने के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।