भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे बाधित, उमट्टा और सिवाई में भूस्खलन और सड़कें बहने की घटनाएं
चमोली: सोमवार सुबह बदरीनाथ हाईवे पर भारी बारिश के कारण उमट्टा भूस्खलन जोन में भारी मात्रा में मलबा आने से यातायात भी ठप हो गया। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने लंगासू में करीब 40 वाहनों को रोक भी दिया। एनएचआईडीसीएल की मशीनों ने लगातार 3 घंटे तक मलबा हटाने का काम भी किया, जिसके बाद सुबह 9 बजे के करीब हाईवे पर यातायात पुनः शुरू भी किया जा सका।
थानाध्यक्ष राकेश भट्ट ने जानकारी दी कि
सुबह करीब 6 बजे उमट्टा क्षेत्र में मलबा गिरने से हाईवे बंद हो गया था। वहीं, एनएचआईडीसीएल के प्रबंधक अंकित राणा ने बताया कि उमट्टा में लगातार मशीनें तैनात हैं और मलबा हटाने का कार्य भी किया जा रहा है।
सिवाई में उफनते गदेरे ने बहाई सड़क
सिवाई क्षेत्र में गदेरा उफान पर आने के कारण बदरीनाथ हाईवे को रेलवे स्टेशन सिवाई से जोड़ने वाली अस्थायी सड़क ही बह गई। रेलवे अधिकारी और निर्माण एजेंसियां मौके पर पहुंचीं और सड़क पुनर्निर्माण का कार्य भी शुरू किया गया। मैक्स कंपनी के कंस्ट्रक्शन मैनेजर अनुज पांडे ने बताया कि
पानी के तेज बहाव को देखते हुए ह्यूम पाइप डाले जा रहे हैं और 2 मशीनें लगातार कार्य में लगी हुई हैं।
हिमनी-बलाण सड़क छठे दिन भी बंद, 13 गांवों का संपर्क कटा
देवाल विकासखंड में हिमनी-बलाण सड़क छठे दिन भी बंद ही पड़ी रही, जिससे बलाण गांव सहित करीब 13 गांवों का ब्लॉक मुख्यालय से संपर्क भी कट गया है। रविवार रात की बारिश के चलते देवाल-खेता सड़क भी बंद हो गई, जिससे मोपाटा, नलधूरा, खेता, चोटिंग, नमला समेत दर्जनों गांवों के लोग प्रभावित भी हुए हैं। ग्रामीणों ने जल्द सड़क खोलने की मांग भी की है।
गौचर-रानों मार्ग पर भी भारी मलबा आने से सोमवार को सड़क 11 घंटे तक अवरुद्ध भी रही। वहीं लोनिवि के ईई सुनील कुमार ने बताया कि
सभी प्रभावित क्षेत्रों में मलबा हटाने का कार्य भी जारी है। पीएमजीएसवाई पोखरी के अवर अभियंता नंदन सिंह रावत ने जानकारी दी कि शाम 4 बजे गौचर-रानों-सर्मोला मार्ग को फिर से खोल दिया गया है।