ठंड बढ़ते ही बिजली की मांग में उछाल, प्रदेश में खपत पहुंची चार करोड़ यूनिट के करीब
देहरादून। प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है व इसके साथ ही बिजली की मांग में भी तेज बढ़ोतरी देखने को भी मिल रही है। मंगलवार को प्रदेश में बिजली की मांग का आंकड़ा 4 करोड़ यूनिट के करीब पहुंच गया, जो दिवाली के समय की तुलना में 1 करोड़ यूनिट अधिक है।
दिवाली के दौरान मौसम में हल्की ठंडक थी और तब बिजली की मांग लगभग 3 करोड़ यूनिट प्रतिदिन चल रही थी। लेकिन दिवाली के बाद के 8 दिनों में तापमान में गिरावट के साथ हीटिंग उपकरणों के इस्तेमाल में वृद्धि हुई है, जिससे बिजली की खपत लगातार ही बढ़ रही है।
ऊर्जा निगम के अनुसार, वर्तमान में यूजेवीएनएल से 1.1 करोड़ यूनिट व केंद्रीय पूल से 1.4 करोड़ यूनिट बिजली मिल रही है। यानी राज्य को कुल मिलाकर करीब 2.5 करोड़ यूनिट बिजली की आपूर्ति उपलब्ध भी हो रही है। शेष बिजली की जरूरत बाजार से खरीदकर पूरी की जा रही है।
हालांकि यूपीसीएल प्रबंधन का दावा है कि फिलहाल प्रदेश में कहीं भी घोषित या अघोषित बिजली कटौती नहीं की जा रही है और आपूर्ति सामान्य ही बनी हुई है।