अलकनंदा में समाया यात्रियों से भरा वाहन, 19 सवार थे अंदर; घायल चालक ने बयां किया खौफनाक मंजर
बदरीनाथ जा रहे श्रद्धालुओं की टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा में गिरी, हादसे में 2 की मौत, कई लापता; चालक ने ट्रक की टक्कर को बताया कारण
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिले से आज गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई, जिसने चारधाम यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया। बदरीनाथ दर्शन के लिए जा रहे यात्रियों से भरी एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में ही जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी व चीख-पुकार मच गई।
हादसे की वजह: चालक ने बताई ट्रक की टक्कर
घायल चालक सुमित, जो फिलहाल अस्पताल में भर्ती है, ने बताया कि वे केदारनाथ दर्शन के बाद वह बदरीनाथ के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी टेंपो ट्रैवलर को टक्कर ही मार दी, जिससे वाहन असंतुलित होकर सीधे ही नदी में जा गिरा।
अस्पताल में भर्ती अन्य घायलों ने भी इसी तरह का ही बयान दिया है। घायल भावना ने बताया कि यात्रा दल ने रात रुद्रप्रयाग में विश्राम भी किया था और सुबह करीब 7:30 बजे बदरीनाथ के लिए वह सब निकले थे।
यात्री राजस्थान के उदयपुर से आए थे
इस यात्रा में शामिल सभी यात्री राजस्थान के उदयपुर से आए एक ही परिवार के ही सदस्य हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ व जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं व रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरू किया गया।
अब तक 9 लोग रेस्क्यू, 2 की मौत
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि
अब तक 9 लोगों को रेस्क्यू किया गया है, जिनमें से 2 की मौत हो चुकी है। मृतकों में एक महिला भी शामिल है।
8 घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया है, जिनमें कई छोटे बच्चे भी हैं। 3 लोग दुर्घटना के समय वाहन से छिटककर बाहर गिर गए, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है।
तेज बहाव में बह गए कई यात्री
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय वाहन के कई यात्री तेज धार में बह गए। घटनास्थल से एक शव बहकर शिवपुरी तक भी पहुंचा, जिसे एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर निकाला भी है। अलकनंदा नदी में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है, लेकिन तेज बहाव और दुर्गम भू-भाग के कारण राहत व बचाव कार्यों में मुश्किलें आ रही हैं।