आठ जिलों के सीईओ पर कार्रवाई की चेतावनी, आपदा निधि खर्च न करने पर शिक्षा निदेशालय ने मांगा जवाब
देहरादून। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने आपदा निधि से स्वीकृत कार्यों में लापरवाही बरतने पर 8 जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों (सीईओ) से जवाब तलब किया है। निदेशालय ने 3 दिन के भीतर जवाब देने के निर्देश भी जारी किए हैं।
शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने कहा कि यदि अधिकारियों का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो उनके विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि (adverse entry) भी दी जाएगी।
निदेशक ने पौड़ी, चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर व अल्मोड़ा जिलों के सीईओ से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने बताया कि राज्य मोचन आपदा निधि के अंतर्गत स्कूलों में आपदा से हुई क्षति की मरम्मत के लिए धनराशि भी जारी की गई थी, लेकिन अब तक संबंधित जिलों ने उस धनराशि का उपयोग ही नहीं किया।
शिक्षा निदेशक ने इसे सरकारी कार्यों के प्रति उदासीनता बताते हुए कहा कि स्पष्ट किया जाए कि अब तक आखिर धनराशि खर्च क्यों नहीं की गई। इससे पहले भी कुछ जिलों के अधिकारियों को निर्माण कार्यों में ढिलाई बरतने पर नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं।