उधम सिंह नगर: झाड़-फूंक के बहाने नाबालिग युवतियों से की अश्लील हरकत, फर्जी तांत्रिक गिरफ्तार
बाजपुर/रुद्रपुर। झाड़-फूंक के नाम पर नाबालिग युवतियों के साथ अश्लील हरकत करने वाले एक फर्जी तांत्रिक को बाजपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। आरोपी युवतियों की बीमारी दूर करने का झांसा देकर उन्हें अलग-अलग कमरे में बुलाता था और छेड़छाड़ भी करता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो व आईपीसी की धारा 354 के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भी भेज दिया है।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार बाजपुर निवासी एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 2 नाबालिग बेटियां लंबे समय से बीमार थीं। इलाज के बाद भी राहत न मिलने पर किसी परिचित ने कनौरा गांव निवासी महमूद नाम के एक तांत्रिक के बारे में बताया, जो खुद को सिद्ध बाबा भी बताता था। जब मां बेटियों को उसके पास लेकर गई, तो उसने दोनों को अलग-अलग कमरे में बुलाया व बीमारी दूर करने के बहाने उनसे अश्लील हरकतें भी कीं।
घबराई बेटियों ने घटना की जानकारी अपनी मां को दी, परिजनों ने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे तलाशना भी शुरू किया।
दो राज्यों तक फैला नेटवर्क
पुलिस ने आरोपी तांत्रिक महमूद को दोराहा चौक से 200 मीटर आगे रामपुर रोड से गिरफ्तार भी कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह लोगों को सम्मोहित कर उन पर मानसिक दबाव भी बनाता था। वह खास तौर पर उन परिवारों को निशाना बनाता था जो बीमारी, गरीबी या घरेलू समस्याओं से ही परेशान रहते थे। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी का नेटवर्क सिर्फ उत्तराखंड तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उत्तर प्रदेश के पीलीभीत, बरेली व मुरादाबाद जिलों तक भी फैला हुआ है। पुलिस अब इन इलाकों में भी मामले की जांच भी कर रही है।
फिलहाल आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज भी दिया गया है।