साइकिल रेस के दौरान दर्दनाक हादसा, पिकअप की टक्कर से बच्चा गंभीर रूप से घायल
रुद्रप्रयाग: जिले में आज मंगलवार को आयोजित साइकिल रेस के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। रेस के बीच अचानक एक पिकअप (UK13 CA 0741) ने तेज रफ्तार में आकर एक बच्चे को टक्कर ही मार दी। टक्कर लगते ही बच्चा सड़क पर गिर पड़ा व वाहन के पहिए उसके पैरों से ही गुजर गए।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी भी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्चे को उठाकर सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर भी पहुंचाया। सूचना मिलते ही जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी व डीडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घायल बच्चे को अपनी गाड़ी से तत्काल माधव आश्रम हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसका उपचार भी जारी है।
पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर घटना की जांच भी शुरू कर दी है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि आयोजन स्थलों पर सुरक्षा नियमों का पालन करें ताकि ऐसे हादसों से भी बचा जा सके।