पौड़ी में युवक की आत्महत्या से सियासत गरमाई, कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा पर साधा निशाना

देहरादून: पौड़ी गढ़वाल जिले के तलसारी गांव में  हुई युवक की आत्महत्या ने पूरे प्रदेश में ही हलचल मचा दी है। 32 वर्षीय युवक ने घर में खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी। मरने से पहले उसने एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने जमीन के सौदे को लेकर परेशान किए जाने व आत्महत्या के लिए उकसाए जाने का आरोप भी लगाया।

वीडियो सामने आने के बाद उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने बीजेपी पर सीधा हमला बोला। माहरा ने कहा कि मृतक युवक ने अपने आखिरी संदेश में बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हिमांशु चमोली को ही जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या बीजेपी सरकार व पुलिस में इतना साहस है कि पीड़ित परिवार को न्याय दिला सके?

कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि हिमांशु चमोली बीजेपी के बड़े नेताओं जैसे जेपी नड्डा, कैलाश विजयवर्गीय, दुष्यंत गौतम व मुख्यमंत्री धामी के करीबी हैं। ऐसे में न्याय मिलने पर सवाल उठना लाजमी भी है। माहरा ने कहा कि बीजेपी ने उत्तराखंड में लोकतंत्र व कानून व्यवस्था को खोखला कर दिया है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर भी यह मामला उठाते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में नैनीताल, बेतालघाट व द्वाराहाट जैसी घटनाओं ने जनता का भरोसा पुलिस से तोड़ा है। अब देखना होगा कि इस मामले में निष्पक्ष जांच होती है या फिर पुलिस बीजेपी की ढाल बनी रहती है।

उधर, मामला तूल पकड़ने के बाद बीजेपी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने कार्रवाई करते हुए हिमांशु चमोली को संगठन के मंत्री पद से ही हटा दिया है।