भाजपा सदस्यता अभियान में नई ताकत, सेवानिवृत्त चिकित्सकों और अधिकारियों का पार्टी में स्वागत
भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत बीते बुधवार को कई सेवानिवृत्त चिकित्सकों और अधिकारियों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उनका स्वागत किया। उन्होंने सभी राष्ट्रवादी लोगों का आह्वान किया कि वे पीएम मोदी के समर्थन में आगे आएं।
वहीं, पार्टी मुख्यालय में विशिष्ट जनसंपर्क के तहत प्रदेश अध्यक्ष ने सभी लोगों को मिस्ड कॉल से सदस्य बनाया और पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के ऐसे विशेषज्ञों का हमारे साथ आना पार्टी की विचारधारा को अधिक बल देने का काम करेगा।
हम सभी के लिए दुनिया की सबसे सबसे बड़ी पार्टी से जुड़ना सौभाग्य की बात है। हम एकमात्र राजनीतिक दल है जहां हर छह साल के बाद प्रत्येक सदस्य को दोबारा पार्टी से जुड़ने की प्रतिबद्धता जतानी पड़ती है। चाहे वह प्रधानमंत्री हों या राष्ट्रीय अध्यक्ष या अन्य कोई बड़े से बड़ा पदाधिकारी।
पूर्व सीएमओ डॉ. अनूप कुमार डिमरी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विमल कुमार नौटियाल, जलसंस्थान के पूर्व मुख्य महाप्रबंधन हर्षपति उनियाल, पूर्व उप परिवहन आयुक्त सुधांशु गर्ग , पूर्व अपर निदेशक पशुपालन डॉ. भगवती प्रसाद भट्ट, डॉ. राजाराम घनसाला, सीपी थपलियाल, जेएल खरबंदा, डॉ. दिनेश चंद्र नौटियाल, डॉ. माधव मैठाणी, डॉ. एसडी जोशी, डॉ. आरएस रावत, रश्मि रावत, डॉ. सीसी बौंठियाल, सुशील कुमार, डॉ. पुनीत कुमार पुरोहित, विजय शंकर मैठाणी, जेएस नेगी, डॉ. जयंती प्रसाद नवानी पार्टी की सदस्यता लेने वाले प्रमुख लोगों में थे।