
विधायक का बयान: “गरीबों की मिट्टी छीनने वालों को मिट्टी में मिला देंगे”, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
गदरपुर बीजेपी में चल रही गुटबाज़ी अब खुलकर ही सामने आने लगी है। स्थानीय विधायक अरविंद पांडेय ने पार्टी के भीतर मौजूद विरोधियों और भूमाफियाओं पर खुलकर हमला भी बोला है। एक कार्यक्रम के दौरान दिए गए उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है, जिसमें उन्होंने भगवा चोला पहनकर “लोगों की इज्जत खत्म करने” वालों को जमकर आड़े हाथों भी लिया है।
भगवा चोले में ‘माफिया’
दिनेशपुर में आयोजित एक जनसभा के दौरान विधायक पांडेय ने कहा,
“कुछ लोग भगवा चोला पहनकर बीजेपी में घुस आए हैं। ये न किसी दल के होते हैं और न ही समाज के। ये लोग सिर्फ अपने स्वार्थ की ही पूर्ति में लगे रहते हैं।”
उन्होंने बिना नाम लिए पार्टी के अंदर कुछ चेहरों को भूमाफिया करार देते हुए आरोप लगाया कि ऐसे लोगों ने अधिकारियों की मिलीभगत से गरीबों की जमीनें भी कब्जाई हैं।
गरीबों की जमीन हड़पने वालों को दी चेतावनी
विधायक पांडेय ने कहा कि उनकी मौजूदगी में दिनेशपुर में किसी गरीब की जमीन पर कब्जा करना किसी की औकात ही नहीं है। उन्होंने चेताया कि,
“जो लोग गरीबों की मिट्टी छीनेंगे, उन्हें मिट्टी में मिला दिया जाएगा।”
उन्होंने दावा किया कि भूमाफिया व कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की साठगांठ से किसानों की जमीन को अवैध तरीके से कब्जाने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने इन साजिशों को बेनकाब कर जमीन वापस भी दिलाई।
राजनीतिक विरोधियों पर परोक्ष हमला
अपने संबोधन में पांडेय ने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान सभी दलों के लोग उन्हें “निपटाने” की बात कहते रहे क्योंकि,
“जब तक अरविंद पांडेय है, तब तक गरीबों की जमीन सुरक्षित है। इसलिए ये लोग मुझे रास्ते से हटाना चाहते हैं।”
स्थानीय किसानों से मिला समर्थन
पांडेय के अनुसार, दिनेशपुर के कई छोटे किसानों ने उनकी पहल पर उन्हें धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम भी आयोजित किया था। इस दौरान उन्होंने दोहराया कि वे अपनी विधानसभा में गरीबों का शोषण नहीं होने देंगे।
सोशल मीडिया पर मचा घमासान
इस पूरे भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और राजनीतिक हलकों में इसे बीजेपी के अंदर अंतरविरोध की खुली चेतावनी भी माना जा रहा है। पांडेय के बयान पर प्रतिक्रियाएं भी तेजी से सामने आ रही हैं।