गढ़वाल राइफल्स की 14वीं बटालियन का स्वर्ण जयंती समारोह, शामिल हुए मंत्री गणेश जोशी
गढ़वाल राइफल्स की 14वीं बटालियन का 50वां स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग करते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी।
देहरादून। बालावाला स्थित वेडिंग प्वाइंट में आज सोमवार को 14वीं बटालियन गढ़वाल राइफल्स का 50वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल भी हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व शहीदों को मौन श्रद्धांजलि के साथ हुई। इस अवसर पर वीर नारियों व वीरता पदक प्राप्त पूर्व सैनिकों को सम्मानित भी किया गया। सभी ने “हिमालय बचाओ अभियान” के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली।]
अपने संबोधन में मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उन्हें भी 14वीं बटालियन गढ़वाल राइफल्स में सेवा करने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ था। उन्होंने कहा कि गढ़वाल राइफल्स वीरता की मिसाल है और उत्तराखंड वीरों और राष्ट्रभक्तों की धरती है।
मंत्री जोशी ने बताया कि देश की सेना में लगभग 17.5 प्रतिशत सैनिक उत्तराखंड से ही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैनिकों के सम्मान में वन रैंक वन पेंशन लागू कर ऐतिहासिक कार्य भी किया है। राज्य सरकार भी पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत भी है। शहीदों के परिवार से एक सदस्य को नौकरी देने और जनपद स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त करने जैसी व्यवस्थाएँ भी की गई हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सपनों के अनुरूप देहरादून में भव्य सैन्यधाम का निर्माण तेजी से भी हो रहा है, जिसका लोकार्पण शीघ्र ही किया जाएगा। उन्होंने स्वर्गीय कैप्टन धनीराम नैनवाल को भी श्रद्धांजलि दी।
मंत्री जोशी ने बताया कि राज्य सरकार ने द्वितीय विश्व युद्ध के पूर्व सैनिकों व उनकी विधवाओं की पेंशन बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दी है, जिससे वर्तमान में लगभग 650 लोग लाभान्वित भी हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सैनिकों के सम्मान और हितों की रक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता भी है।
कार्यक्रम में अध्यक्ष उमानंद जोशी, कर्नल हरि सिंह चौधरी, पूर्व अध्यक्ष गुलाब सिंह बिष्ट, सूबेदार पूरण चंद्र, बाल सिंह जुयाल, कैप्टन त्रिलोक सिंह, लक्ष्मी तोमर, सुलोचना सहित अनेक पूर्व सैनिक और वीर नारियाँ उपस्थित रहे।


