हरिद्वार: स्कॉर्पियो में हूटर और फर्जी विधायक स्टीकर लगाकर घूम रहे युवकों को पुलिस ने दिखाया कानून का आईना

हरिद्वार। रौब झाड़ने के चक्कर में आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) के 4 युवकों को हरिद्वार पुलिस से पाला पड़ा, तो उन्हें कानून का असली मतलब समझ में भी आ गया। इन युवकों ने स्कॉर्पियो पर विधायक व ब्लॉक प्रमुख के फर्जी स्टीकर और हूटर लगा रखा था। लेकिन श्यामपुर थाने की पुलिस ने “ऑपरेशन लगाम” के तहत कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज भी कर दिया और युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस एक्ट के तहत चालान भी कर दिया।

चेकिंग में फंसे ‘रौबदार’ युवक

चारधाम यात्रा सीजन के चलते हरिद्वार पुलिस लगातार सख्त चेकिंग अभियान भी चला रही है। इसी कड़ी में श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने चंडीघाट चौकी के पास यूपी नंबर की एक स्कॉर्पियो को भी रोका। जांच में पता चला कि वाहन पर न सिर्फ अवैध हूटर व काली फिल्म लगी थी, बल्कि उस पर विधायक और ब्लॉक प्रमुख के नाम के फर्जी स्टीकर भी चिपकाए गए थे।

छात्र निकले ‘माननीय’, दूर-दूर तक नहीं कोई संबंध

सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि

वाहन में सवार युवक खुद को प्रभावशाली दिखाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जांच में पता चला कि सभी छात्र हैं और उनका ब्लॉक प्रमुख से सिर्फ दूर का संबंध है। पुलिस ने तत्काल स्टीकर हटवाए और उन्हें भविष्य में ऐसी हरकत न दोहराने की चेतावनी भी दी।

सीज हुई स्कॉर्पियो, पुलिस एक्ट में चालान

युवकों की स्कॉर्पियो को सीज कर दिया गया है और पुलिस एक्ट के तहत उनका चालान करते हुए जुर्माना भी वसूला गया है। पुलिस ने सख्त लहजे में कहा कि इस तरह के फर्जीवाड़े व रौबदारी अब बर्दाश्त ही नहीं की जाएगी।