हल्द्वानी: देवी मंदिर पहुंचा हाथियों का झुंड, की परिक्रमा, सिर झुकाकर हुए नतमस्तक
हल्द्वानी | उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में इन दिनों जंगली हाथियों की रिहायशी इलाकों में आमद तेज़ी से बढ़ रही है। बुधवार देर रात हल्द्वानी के लालकुआं नगर पंचायत क्षेत्र के अंबेडकर नगर में एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जिसने सभी को चौंका दिया। करीब एक दर्जन हाथियों का झुंड वार्ड नंबर-1 स्थित देवी मंदिर तक पहुंच गया और वहां मंदिर की परिक्रमा करते तथा एक गजराज को मंदिर के सामने सिर झुकाते हुए देखा गया।
मंदिर में हाथियों की परिक्रमा का वीडियो वायरल
स्थानीय युवक द्वारा रिकॉर्ड किया गया यह दृश्य अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हाथियों का झुंड मंदिर परिसर में चहलकदमी कर रहा है और एक हाथी देवी प्रतिमा के सामने सिर झुकाकर मानो श्रद्धा प्रकट कर रहा है। यह दृश्य न केवल चौंकाने वाला है, बल्कि अद्भुत भी।
क्यों आ रहे हैं हाथी बस्तियों की ओर?
तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज में हाथियों का प्राकृतिक वास है। लेकिन सर्दियों में गन्ना और धान की फसल तैयार होने के चलते हाथी भोजन की तलाश में रिहायशी इलाकों की ओर रुख करते हैं।
बुधवार को भी ऐसा ही हुआ — झुंड जंगल से भटककर सीधे शहरी क्षेत्र में प्रवेश कर गया।
स्थानीयों में दहशत का माहौल
देवी मंदिर के पास हाथियों को देखकर आसपास के निवासियों में हड़कंप मच गया। हालांकि हाथियों ने किसी इंसान को नुकसान नहीं पहुँचाया, लेकिन मंदिर परिसर में लगे केले और पीपल के पेड़ जरूर क्षतिग्रस्त कर दिए।
लोगों ने वन विभाग से जंगल क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने की मांग की है।
वन विभाग की प्रतिक्रिया
वन क्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम ने बताया:
“हाथियों का झुंड भटककर आबादी क्षेत्र में पहुंचा था। सूचना मिलते ही वनकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन झुंड थोड़ी देर बाद खुद ही जंगल की ओर लौट गया। गश्त बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।”
स्थानीयों की मांग:
लोगों का कहना है कि अब यह एक सामान्य समस्या बन चुकी है। हाथियों का बस्तियों में आना खतरे की घंटी है और इससे जान-माल दोनों का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने वन विभाग से रात्री गश्त बढ़ाने, सोलर फेंसिंग लगाने और सावधानीपूर्वक निगरानी की अपील की है।