डीएम की तत्परता से असहाय राजू को मिला नया जीवन – मुफ्त इलाज के बाद अब पूरी तरह स्वस्थ

देहरादून।  गढ़वाल निवासी राजू, जिनका हाथ गर्म पानी से बुरी तरह झुलस गया था और जिन्हें दून अस्पताल ने “लाइलाज” बताकर हायर सेंटर में रेफर कर दिया था, अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

राजू ने उपचार के लिए पैसे न होने के कारण मजबूर होकर कलेक्ट्रेट में पहुंचकर अपनी व्यथा जिलाधिकारी सविन बंसल को सुनाई। डीएम ने तुरंत स्थिति की गंभीरता को समझा और बिना समय गंवाए सहस्रधारा आईटी पार्क स्थित प्राइवेट बर्न स्पेशलिस्ट हेल्पिंग हैंड हॉस्पिटल में संपर्क कर राजू को जिला प्रशासन के सारथी वाहन से भर्ती भी कराया।

डीएम की मॉनिटरिंग में हुआ सफल ऑपरेशन

हेल्पिंग हैंड हॉस्पिटल के डॉ. कुश ने राजू का तत्काल ऑपरेशन किया व जले हुए हाथ का मुफ्त में उपचार किया।
डीएम सविन बंसल स्वयं उपचार की निरंतर मॉनिटरिंग भी करते रहे, साथ ही जिला प्रशासन की टीम रोजाना अस्पताल जाकर राजू की स्थिति की जानकारी भी लेती रही। सफल उपचार के बाद राजू अब पूरी तरह स्वस्थ है और उसकी ड्रेसिंग जारी है।

जिले प्रशासन का पुनर्वास का निर्णय

जिलाधिकारी ने उपचार में सहयोग के लिए हेल्पिंग हैंड हॉस्पिटल व चिकित्सकीय टीम का आभार व्यक्त किया है। साथ ही राजू के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को भी दिए हैं।