धराली आपदा: लापता संख्या 42 पर पहुँची, खीर गंगा का जलस्तर फिर बढ़ा, सात जिलों में स्कूल बंद

उत्तरकाशी: धराली आपदा के सात दिन बाद लापता लोगों की संख्या बढ़ी, खीर गंगा का जलस्तर फिर चढ़ा

उत्तरकाशी जिले के धराली में आई भीषण आपदा को 7 दिन बीत चुके हैं, लेकिन लापता लोगों की संख्या लगातार बढ़ ही रही है। प्रशासन ने अब 42 लोगों के लापता होने की पुष्टि भी की है, जबकि एक शव भी बरामद हुआ है। प्रारंभिक आकलन के मुताबिक, आपदा में 40 होटल, होमस्टे व रिजॉर्ट को भारी नुकसान पहुंचा है।

लापता लोगों की नई सूची

  • लापता 42 लोगों में सेना के 9 जवान, धराली गांव के 8, आसपास के गांवों के 5, टिहरी जिले का 1, बिहार के 13, व उत्तर प्रदेश के 6 लोग शामिल हैं।
  • नेपाल मूल के 29 मजदूर भी लापता बताए जा रहे हैं, जिनमें से 5 से संपर्क भी हो चुका है, लेकिन शेष 24 का अभी पता नहीं चला है।
  • पुलिस हेल्प डेस्क द्वारा तैयार सूची में कुल 73 लापता नाम दर्ज हैं, जिनमें बच्चे व नाबालिग भी शामिल हैं।

राहत और बचाव कार्य
सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें मलबा हटाने और लापता लोगों की तलाश में भी जुटी हुई हैं। शुरुआती अनुमान में लापता संख्या 15 थी, जो अब बढ़कर प्रशासन के आंकड़ों में 42 हो गई है।

मौसम ने बढ़ाई चिंता
सोमवार शाम अचानक तेज बारिश से खीर गंगा का जलस्तर फिर से बढ़ गया, जिससे पुराने धराली गांव में पानी घरों की ओर बढ़ने लगा। दहशत में लोग एक बार फिर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। हंत्यारी गाड का जलस्तर बढ़ने से भागीरथी नदी भी अब उफान पर है।

बारिश का अलर्ट और स्कूल बंद
मौसम विभाग ने आज मंगलवार को हरिद्वार, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत और बागेश्वर में येलो अलर्ट लागू है।

बारिश के अलर्ट को देखते हुए देहरादून, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, नैनीताल, यूएसनगर, बागेश्वर व चंपावत जिलों में आज मंगलवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे।