मैट्रिमोनियल साइट से शुरू हुई बातचीत, वीडियो कॉल के जरिए अश्लील वीडियो बनाकर वरिष्ठ नागरिक को किया ब्लैकमेल

देहरादून। ऑनलाइन रिश्ता तलाशने की कोशिश एक वरिष्ठ नागरिक के लिए मुसीबत ही बन गई। मेट्रोमोनियल साइट पर बेटे के लिए रिश्ता ढूंढ रहे भंडारीबाग निवासी एक व्यक्ति को एक महिला ने पहले तो संपर्क किया, फिर अश्लील वीडियो कॉल के जरिए फंसा भी लिया। अब वह व्यक्ति मानसिक तनाव में है और ब्लैकमेलिंग का शिकार भी हो रहा है।

पीड़ित ने बताया कि

उसने अपने बेटे का बायोडाटा व फोटो एक मेट्रोमोनियल साइट पर अपलोड किया था। इसी दौरान एक महिला ने उनसे संपर्क किया और बातचीत भी शुरू की। 28 जुलाई की शाम को उनके फोन पर एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल भी आई। कॉल रिसीव करते ही स्क्रीन पर एक महिला नग्न अवस्था में नजर भी आई। उन्होंने झट से कॉल काट दी, लेकिन कुछ ही देर में फिर कॉल आई, जिसे उन्होंने उठाया ही नहीं।

इसके बाद महिला ने उनकी स्क्रीन रिकॉर्डिंग से एक अश्लील वीडियो तैयार की और रकम की मांग करते हुए ब्लैकमेल करना भी शुरू कर दिया। पीड़ित का कहना है कि वह मानसिक रूप से बहुत ही परेशान हैं। उन्होंने इसकी शिकायत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में भी की, जहां से प्रारंभिक जांच के बाद मामला शहर कोतवाली स्थानांतरित भी कर दिया गया है।

केंद्रीय संस्थान के शिक्षक पर गंभीर आरोप

वहीं, देहरादून में एक अन्य गंभीर मामला भी सामने आया है। एक केंद्रीय संस्थान के शिक्षक पर छात्रों की फोटो को अश्लील रूप में एडिट करने व उनका पीछा करने का आरोप भी लगा है। पटेलनगर कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी शिक्षक छात्राओं का पीछा करता था और बार-बार उन्हें फोन व मैसेज भी करता था।

संस्थान की एक छात्रा ने शिकायत में बताया कि

आरोपी शिक्षक ने उनके फोटो को अपने मोबाइल में एडिट कर अश्लील भी बना दिया है, जिसे वह कहीं पर भी वायरल कर सकता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच भी जारी है।