चंपावत में नशे के सौदागर पर एसटीएफ की बड़ी चोट: 1 करोड़ की स्मैक के साथ यूपी तस्कर धराया

चंपावत: एसटीएफ और पुलिस की साझा कार्रवाई, बनबसा से 1 करोड़ की स्मैक के साथ यूपी का तस्कर गिरफ्तार

चंपावत। जिले में नशे के खिलाफ पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त मुहिम लगातार रंग भी ला रही है। बनबसा थाना क्षेत्र में एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स व चंपावत पुलिस की टीम ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 1 करोड़ रुपये की स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया है। आरोपी उत्तर प्रदेश के बहेड़ी का रहने वाला है।

309.96 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तारी

शनिवार, 2 जुलाई को सीओ टनकपुर वंदना वर्मा के नेतृत्व में एसटीएफ कुमाऊं यूनिट व बनबसा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने धनुषपुल पुलिस चौकी क्षेत्र में छापेमारी कर 55 वर्षीय शकूर निवासी मोहल्ला अब्बासनगर, बहेड़ी (उ.प्र.) को भी पकड़ा। उसके कब्जे से 309.96 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ रुपये भी आंकी गई है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया है।

एसपी का ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान

एसपी अजय गणपति की अगुवाई में ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ अभियान को लगातार ही गति मिल रही है। स्मैक, चरस व एमडीएमए जैसे घातक नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई भी तेज है।

  • 1 अगस्त को भी चंपावत पुलिस ने 8 लाख की चरस व 18 लाख की एमडीएमए ड्रग्स के साथ 3 तस्करों को पकड़ा था।
  • वर्ष 2025 में चंपावत पुलिस 16 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की ड्रग्स जब्त भी कर चुकी है।

2025 में एसटीएफ की प्रमुख बरामदियां:

  • जनवरी:
    • बाजपुर से 1.266 किग्रा स्मैक
    • नैनीताल से 5.457 किग्रा चरस
  • फरवरी:
    • पंतनगर से 62.90 ग्राम स्मैक
    • किच्छा से 2.590 किग्रा अफीम
  • मार्च:
    • किच्छा से 262 ग्राम स्मैक
  • अप्रैल:
    • खटीमा से 118 ग्राम हेरोइन
  • मई:
    • खटीमा से 141 ग्राम स्मैक
  • जून:
    • रुद्रपुर से 135 ग्राम स्मैक
  • जुलाई:
    • किच्छा से 174.6 ग्राम स्मैक