केदारनाथ-हेमकुंड रोपवे एमओयू पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जताया पीएम व सीएम का आभार
देहरादून। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने केदारनाथ-हेमकुंड रोपवे निर्माण के लिए राज्य सरकार व लॉजिस्टिक मैनेजमेंट के बीच हुए एमओयू को उत्तराखंड के पर्यटन और तीर्थाटन की दिशा में मील का पत्थर भी करार दिया है।
भट्ट ने इस अवसर को ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि केदारनाथ व हेमकुंड साहिब तक रोपवे निर्माण का निर्णय न केवल श्रद्धालुओं के लिए सुगम व सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करेगा, बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था, पर्यटन और स्थानीय लोगों की आजीविका को नई दिशा भी देगा।
उन्होंने कहा— “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवभूमि की इस सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर को नई पहचान दिलाने का जो संकल्प लिया है, उसके लिए हम हृदय से आभार प्रकट करते हैं।”
प्रदेश अध्यक्ष ने उम्मीद जताई कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर भी रहेगा।