उत्तराखंड STF ने रुद्रपुर से अवैध हथियारों का तस्कर दबोचा, दो पिस्टल बरामद
एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही- 02 ऑटोमैटिक पिस्टल व 02 मैगजीन के साथ 01 अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, एसटीएफ द्वारा थाना रुद्रपुर पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑप्रेशन में की गयी गिरफ्तारी।। एसटीएफ द्वारा की गयी कार्यवाही में अवैध हथियारों का अन्तर्राज्यीय नेटवर्क ध्वस्त, इस मामले का मास्टरमाइंड बाजपुर से हथियारों का बड़ा नेटवर्क चला रहा था और क्षेत्र में कई बार हथियारों की सप्लाई कर चुका था पूर्व में आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज।। उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत की गयी है गिरफ्तारी।।
देहरादून/रुद्रपुर। उत्तराखंड पुलिस का गैंगस्टर व अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान लगातार ही जारी है। पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के निर्देश पर चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत एसटीएफ ने एक बड़ी सफलता हासिल की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह और पुलिस उपाधीक्षक आर.बी. चमोला की देखरेख में गठित टीम ने थाना रुद्रपुर पुलिस के साथ मिलकर एक हथियार तस्कर बिशारत अली पुत्र अहमद अली निवासी ग्राम धनसारा, थाना बाजपुर, ऊधमसिंह नगर को दबोच भी लिया।
गिरफ्तार तस्कर के पास से 2 अवैध पिस्टल (.32 बोर) और 2 मैगजीन बरामद की गईं। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी लंबे समय से उत्तर प्रदेश से हथियारों की सप्लाई भी कर रहा था और इससे पहले भी कई बार अवैध हथियारों की तस्करी भी कर चुका है। साल 2018 में वह थाना बाजपुर क्षेत्र में हथियार फैक्ट्री के साथ पकड़ा भी जा चुका है।
एसटीएफ ने बताया कि मामले में यूपी कनेक्शन की जांच भी की जा रही है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ थाना रुद्रपुर में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई भी की जा रही है।
इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल रविंद्र बिष्ट व कांस्टेबल गुरवंत सिंह की विशेष भूमिका रही।