मसूरी में बड़ा हादसा टला, जीप चालक ने टक्कर मारकर दो महिलाओं को रौंदा, एक घायल
मसूरी। पर्यटन नगरी मसूरी के अपर मॉल रोड पर बीते रविवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक लापरवाह जीप चालक ने सड़क किनारे खड़े दोपहिया वाहनों को टक्कर मारते हुए 2 महिलाओं को अपनी चपेट में ही ले लिया। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई, हालांकि एक महिला गंभीर रूप से घायल भी हो गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार में खड़ी बाइकों को टक्कर मारते हुए सामने से आ रही महिलाओं की ओर को बढ़ गया। हादसे के बाद चालक मौके से फरार भी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती भी कराया गया।
सूचना पर मसूरी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जीप को कब्जे में लेकर फरार चालक को गिरफ्तार भी कर लिया। मसूरी कोतवाली एसएसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि घायलों की ओर से अभी तहरीर नहीं दी गई है, तहरीर मिलने पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि अपर मॉल रोड पर अवैध पार्किंग, संकरी सड़कें व बड़े वाहनों की आवाजाही पैदल यात्रियों के लिए खतरा भी बनते जा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई व नियमित पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग भी की है।