उत्तरकाशी धराली आपदा: सातवें दिन भी जारी सर्च और रेस्क्यू, खराब मौसम से हेली ऑपरेशन ठप
उत्तरकाशी। धराली आपदा का आज 7वां दिन है और लापता लोगों की तलाश के साथ फंसे लोगों का रेस्क्यू भी जारी है। जनपद के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू हेलीकॉप्टरों की सुरक्षा को देखते हुए ड्रोन उड़ाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
लगातार बारिश के कारण धराली के लिए हेली रेस्क्यू अभियान शुरू ही नहीं हो पाया है, जबकि सड़क मार्ग से पहुंचने में भी दिक्कतें अभी बनी हुई हैं। इस बीच बीआरओ ने गंगनानी में वैली ब्रिज तैयार कर पैदल आवाजाही भी शुरू कर दी है। पुलिस, फायर सर्विस व एसडीआरएफ की टीमें हर्षिल-धराली में मलबे में दबे लोगों की तलाश भी कर रही हैं।
अब तक 132 लोगों को एयरलिफ्ट भी किया जा चुका है, जिनमें से 79 को आईटीबीपी मातली व 53 को चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी लाया गया है। आपदा में भारी जान-माल का नुकसान हुआ है। प्रदेश सरकार ने धराली गांव के पुनर्वास के लिए विशेष पैकेज तैयार करने का निर्णय भी लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीड़ितों के लिए एक माह का वेतन देने की घोषणा की है, जबकि आईएएस एसोसिएशन ने भी आर्थिक मदद का ऐलान भी किया है।
मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिससे राहत व बचाव कार्य प्रभावित भी हो सकते हैं।