खटीमा के दीपेंद्र सिंह धामी बने लेफ्टिनेंट, सीडीएस परीक्षा में देशभर में 48वीं रैंक

खटीमा। उधम सिंह नगर जिले के टेड़ाघाट, खटीमा निवासी दीपेंद्र सिंह धामी ने यूपीएससी की प्रतिष्ठित सीडीएस (कॉमन डिफेंस सर्विस) परीक्षा पास कर लेफ्टिनेंट बनने का सपना भी साकार कर लिया है। दीपेंद्र ने देशभर में 48वां स्थान भी हासिल किया है।

दीपेंद्र के पिता राम सिंह धामी उत्तराखंड क्रांति दल के उधम सिंह नगर जिला अध्यक्ष हैं, जबकि उनकी माता प्रेमावती धामी एक गृहणी हैं। दीपेंद्र की प्रारंभिक शिक्षा चारुबेटा के स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल व नोजगे पब्लिक स्कूल, खटीमा में हुई। उन्होंने बीएससी हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खटीमा से की और वर्तमान में एमए (राजनीतिक शास्त्र) के छात्र भी हैं।

2 बार सीडीएस परीक्षा में असफल रहने के बाद दीपेंद्र ने तीसरे प्रयास में सफलता भी पाई। लिखित परीक्षा व बैंगलोर में साक्षात्कार पास करने के बाद अब वह मेडिकल टेस्ट क्लियर कर 11 महीने की ट्रेनिंग के लिए चेन्नई ऑफिसर्स एकेडमी भी जाएंगे।

छात्र राजनीति में भी सक्रिय रहे दीपेंद्र अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य भी हैं। उनकी सफलता पर परिवार और पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। बधाई देने वालों का तांता भी लगा हुआ है।

दीपेंद्र ने युवाओं को संदेश दिया कि असफलता से घबराएं नहीं और लक्ष्य पर ही डटे रहें। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देते हुए कहा कि देश सेवा का सपना पूरा होना उनके लिए सबसे बड़ा गौरव भी है।