जब पाक एक्टर ने ‘गदर’ के डायरेक्टर से कहा- पाकिस्तान में ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ जैसा सीन संभव नहीं

‘गदर’ में कई ऐसे डायलॉग थे जो उस वक्त बच्चे-बच्चे की जुबां पर चढ़ गए। यही नहीं उन्हें आज भी लोग भूले नहीं हैं। फिल्म का एक आइकॉनिक सीन सनी देओल और अमरीश पुरी पर फिल्माया गया था। अमरीश पुरी, सनी देओल से पाकिस्तान जिंदाबाद कहने के लिए कहते हैं तो वह नारा लगाते हैं लेकिन जब उन्हें हिंदुस्तान मुर्दाबाद कहने के लिए कहते हैं तो वह गुस्से में आग बबूला हो जाते हैं।

फिर सनी देओल का मशूहर डायलॉग आता है, ‘आपका पाकिस्तान जिंदाबाद है, इससे हमें कोई ऐतराज नहीं लेकिन हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा।’ फिल्म के इसी सीन को लेकर डायरेक्टर अनिल शर्मा की एक दिन पाकिस्तानी एक्टर जावेद शेख से बात हुई थी। जावेद शेख ने कहा था कि पाकिस्तान में यह सीन संभव ही नहीं है। जानिए यह थ्रोबैक किस्सा…

‘गदर’ ऐसी फिल्म थी जिसे पाकिस्तान में भी खूब देखा गया। अनिल शर्मा की फिल्मों को लेकर कई बार कहा जाता है कि वह एंटी पाकिस्तान फिल्में बनाते हैं। बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए उन्होंने इससे इनकार किया। वह कहते हैं, “ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। नहीं तो गदर पाकिस्तान में क्यों चलती। फिल्म में हीरो पाकिस्तान जिंदाबाद बोलता है।

जब मैंने वहां के एक बड़े एक्टर जावेद शेख से पूछा कि अगर पाकिस्तान में यह सीन होता तो वह कैसे करते। क्या वह हिंदुस्तान जिंदाबाद या कहा जाता हिंदुइज्म कबूल है तो वह बोलते? इस पर जावेद शेख ने कहा कि ‘हम पाकिस्तान में यह सीन सोच नहीं सकते। वहां का हीरो नहीं करता। आपको और आपके हीरो को सलाम है जिन्होंने ऐसा किया।’ गदर में हीरो कहता है कि उसे पाकिस्तान जिंदाबाद कहने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन हिंदुस्तान जिंदाबाद था, है और रहेगा।”

अनिल शर्मा ने अपनी एक अन्य फिल्म ‘द हीरो’ का जिक्र किया। वह कहते हैं, ‘द हीरो में एक सीन था मैंने उस सीन में पाकिस्तानी झंडे को गिरने नहीं दिया। जहां पाकिस्तान का झंडा गिरने वाला होता है लेकिन उसे सनी देओल पकड़ लेते हैं। सनी कहते हैं झंडा किसी देश का हो देश के लोगों का सम्मान होता है।’

अनिल शर्मा ने पेरिस का एक किस्सा सुनाया। वह अपने परिवार के साथ एक दुकान में गए थे। उन्होंने उनके बेटे को पहचान लिया जिसने ‘गदर’ में जीते का रोल किया। उस दुकान के मालिक कराची से थे। जब उन्हें पता चला कि वह अनिल शर्मा हैं तो उनका बहुत स्वागत किया।