उत्तरकाशी : 13वें दिन भी बंद यमुनोत्री हाईवे, धाम और गांवों में संकट गहराया

उत्तरकाशी में लगातार हो रही बारिश से यमुनोत्री हाईवे 13वें दिन भी नहीं खुल पाया है। स्यानाचट्टी से आगे 4 स्थानों पर भी सड़क बाधित है, जबकि जंगलचट्टी में पहाड़ी से लगातार गिर रहे बोल्डरों ने मार्ग खोलने को एक बड़ी चुनौती बना दिया है।

सड़क बंद होने से यमुनोत्री धाम व गीठ पट्टी के कई गांवों में राशन सामग्री की आपूर्ति भी ठप हो गई है। हालात इतने बिगड़े हैं कि इन क्षेत्रों में पिछले 6 दिनों से बिजली व नेटवर्क सेवाएं भी बंद हैं। ग्रामीण अंधेरे में रातें गुजारने व संचार साधनों से वंचित होने को मजबूर हैं।

लोगों का कहना है कि अब रसोई गैस सिलेंडर व जरूरी सामान भी खत्म होने की कगार पर ही है। स्थानीय नेताओं व ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत हाईवे खोलने व बिजली बहाली की मांग भी की है।

अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र ने गुरुवार को स्यानाचट्टी क्षेत्र का निरीक्षण किया व अधिकारियों को समन्वय बनाकर जल्द से जल्द मार्ग और आवश्यक सुविधाएं बहाल करने के निर्देश दिए।

लगातार बारिश व मलबा हटाने में आ रही दिक्कतों के चलते फिलहाल मार्ग खुलने की कोई निश्चित समयसीमा तय ही नहीं की जा सकी है।