उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: इस बार कई बड़े बदलाव, खर्च सीमा बढ़ी, वोटर लिस्ट और नतीजे होंगे ऑनलाइन

उत्तराखंड में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए इस बार राज्य निर्वाचन आयोग ने कई अहम बदलाव भी किए हैं, जिनका असर जमीनी स्तर पर साफ भी दिखेगा। खर्च की सीमा बढ़ाने से लेकर मतदानकर्मियों की सुरक्षा व पारदर्शिता को लेकर कई नए प्रावधान भी लागू किए गए हैं।

वोटर लिस्ट अब ऑनलाइन

राज्य निर्वाचन आयोग ने पहली बार ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची ऑनलाइन भी जारी की है। अब मतदाता अपनी पंचायत की वोटर लिस्ट आयोग की वेबसाइट 🔗 https://secresult.uk.gov.in/votersearch/searchvotermapping पर जाकर नाम से खोज भी सकते हैं और लिस्ट डाउनलोड भी कर सकते हैं। इसका मकसद यह है कि मतदाताओं व प्रत्याशियों को नाम खोजने में कोई भी परेशानी न हो।

खर्च की सीमा बढ़ी, निगरानी और कड़ी

राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार कई पदों पर चुनावी खर्च की सीमा भी बढ़ाई है। साथ ही हर जिले में खर्च की निगरानी के लिए अलग अधिकारी की तैनाती भी की जा रही है, जो कभी भी प्रत्याशी से खर्च का विवरण भी मांग सकते हैं।

पद पूर्व खर्च सीमा अब खर्च सीमा
ग्राम प्रधान ₹50,000 ₹75,000
ग्राम पंचायत सदस्य ₹10,000 ₹10,000
बीडीसी सदस्य ₹50,000 ₹75,000
जिला पंचायत सदस्य ₹1,40,000 ₹2,00,000
उपप्रधान ₹15,000 ₹15,000
कनिष्ठ उपप्रमुख ₹50,000 ₹75,000
ज्येष्ठ उपप्रमुख ₹60,000 ₹1,00,000
प्रमुख, क्षेत्र पंचायत ₹1,40,000 ₹2,00,000
उपाध्यक्ष, जिला पंचायत ₹2,50,000 ₹3,00,000
अध्यक्ष, जिला पंचायत ₹3,50,000 ₹4,00,000

सॉफ्टवेयर से होगी चुनाव ड्यूटी में तैनाती

इस बार आयोग ने चुनाव ड्यूटी में पारदर्शिता लाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। मतदान व मतगणना कार्मिकों की तैनाती सॉफ्टवेयर के जरिए रैंडमाइजेशन प्रणाली से भी की जाएगी।

इस चुनाव में कुल 95,909 अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए जाएंगे:

  • पीठासीन अधिकारी – 11,849
  • मतदान अधिकारी – 47,910
  • सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट, नोडल/प्रभारी अधिकारी – 450
  • सुरक्षा कर्मी – 35,700

मतदान कर्मियों की मृत्यु पर ₹10 लाख का मुआवजा

राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदानकर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घोषणा भी की है कि चुनाव ड्यूटी के दौरान मृत्यु की स्थिति में उनके परिजनों को ₹10 लाख का मुआवजा भी मिलेगा। आयोग के सचिव राहुल गोयल ने बताया कि

इस प्रस्ताव को शासन से स्वीकृति मिल चुकी है व सभी जिलाधिकारियों को निर्देश भी जारी किए जा रहे हैं।

चुनाव नतीजे भी होंगे ऑनलाइन

इस बार पंचायत चुनाव के नतीजे भी ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने जानकारी दी कि

ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के नतीजे आयोग की वेबसाइट 🔗 https://sec.uk.gov.in/  पर लगातार अपडेट भी किए जाएंगे। निकाय चुनावों के बाद अब पंचायत स्तर पर भी यह डिजिटल पारदर्शिता लागू भी की जा रही है।

राज्य निर्वाचन आयोग के इन बदलावों से पंचायत चुनाव अधिक पारदर्शी, सुरक्षित व आधुनिक तकनीक से जुड़ा हुआ भी नजर आएगा। इससे न केवल मतदाता, बल्कि प्रत्याशी व प्रशासन को भी सुचारु संचालन में मदद भी मिलेगी।