10 दिन बाद खुला टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग, अभी केवल छोटे वाहनों को अनुमति
चंपावत। बीते 29 अगस्त से भूस्खलन के कारण बंद पड़ा टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-09) आखिरकार 10वें दिन छोटे वाहनों के लिए खोल ही दिया गया है। हालांकि मार्ग पर अब भी कीचड़ व फिसलन की स्थिति बनी ही हुई है, जिसके चलते भारी वाहनों को टनकपुर से चंपावत आने वाले वाहनों पर रोक भी जारी रहेगी।
जिला प्रशासन ने जानकारी दी कि चंपावत से टनकपुर जाने वाले छोटे वाहन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ही स्वाला डेंजर जोन से ही गुजर सकेंगे। वहीं, टनकपुर से चंपावत आने वाले वाहनों को अभी भी ललवापानी व सुखीढांक वैकल्पिक मार्गों से होकर ही यात्रा करनी होगी।
एसपी अजय गणपति ने स्वाला डेंजर जोन का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए। उन्होंने बताया कि मार्ग पर अभी खतरा पूरी तरह से टला नहीं है, इसलिए वाहनों की आवाजाही को सीमित समय व वन-वे व्यवस्था के तहत ही अनुमति भी दी गई है।
गौरतलब है कि 29 अगस्त से भारी मलबा आने के कारण NH-09 पूरी तरह से बंद ही था। प्रशासन व राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की लगातार कोशिशों के बाद रविवार को चंपावत से टनकपुर की ओर छोटे वाहनों को भेजा भी गया। वहीं, बड़े वाहनों की आवाजाही पर अगली सूचना तक रोक ही रहेगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मार्ग पहाड़ की लाइफलाइन भी माना जाता है। पिछले वर्ष भी स्वाला क्षेत्र में भूस्खलन के चलते यह मार्ग 22 दिन तक बंद ही रहा था। इस बार 10 दिनों तक बंद रहने से आमजन को भारी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। हालांकि अब उम्मीद है कि जल्द ही मार्ग पूरी तरह से बहाल भी हो जाएगा।