उत्तराखंड में छात्रसंघ चुनाव का माहौल गरम — सालभर बाद कॉलेज परिसरों में दिखा छात्रशक्ति का जोश
देहरादून: पूरे एक वर्ष के अंतराल के बाद आज शनिवार को प्रदेशभर के शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान भी शुरू हो गया। कैंपसों में सुबह से ही छात्रों में गजब का उत्साह देखने को मिला। मतदान के बाद शाम को ही मतगणना कर परिणाम भी घोषित किए जाएंगे।
डीएवी पीजी कॉलेज में सीधी भिड़ंत NSUI बनाम ABVP
राज्य के सबसे बड़े महाविद्यालय डीएवी पीजी कॉलेज में इस बार चुनाव रोमांचक भी हो गया है। अध्यक्ष पद पर मुकाबला भले ही त्रिकोणीय हो, लेकिन मुख्य जंग एनएसयूआई (NSUI) व एबीवीपी (ABVP) के बीच मानी जा रही है।
- कुल मतदाता: 4756 छात्राएं + 4285 छात्र = 9041
- मतदान केंद्र: 16 बूथ (8 छात्राओं के लिए, 8 छात्रों के लिए)
डीबीएस कॉलेज में भी जोरदार मुकाबला
डीबीएस (PG) कॉलेज में छह पदों के लिए 32 उम्मीदवार मैदान में हैं।
- कुल मतदाता: 1588 छात्र-छात्राएं
चुनावी माहौल में कॉलेज परिसरों में पोस्टर, नारेबाजी व समर्थन रैलियों का जोर बना हुआ है। मतदान खत्म होने के बाद अब सभी की निगाहें शाम को आने वाले नतीजों पर टिकी हैं — कौन संभालेगा छात्र सत्ता की बागडोर, इसका फैसला कुछ ही घंटों में ही हो जाएगा!