देहरादून में नकली शादी पर बवाल: हिंदू संगठनों का विरोध, पुलिस ने दी सख्त चेतावनी

देहरादून। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे “फर्जी शादी” के निमंत्रण ने राजधानी में बवाल ही खड़ा कर दिया है। बताया जा रहा है कि एक व्यापारिक प्रतिष्ठान 6 सितंबर को ऐसी पार्टी आयोजित करने जा रहा है जिसमें न तो दूल्हा होगा, न ही दुल्हन — केवल बाराती ही मौज-मस्ती करेंगे। सांस्कृतिक परिधानों में शराब पार्टी होगी और इसे “सबसे मजेदार नकली शादी” का नाम भी दिया गया है।

इस आयोजन का निमंत्रण पत्र भी बिल्कुल शादी के कार्ड की तरह अंग्रेजी में ही छपवाया गया है, जिसमें लिखा है — “Welcome to the craziest wedding ever”। कार्ड वायरल होते ही हिंदूवादी संगठनों ने इसे भारतीय रीति-रिवाजों का मजाक बताते हुए कड़ा विरोध भी दर्ज कराया और आयोजन बंद करने की मांग भी की।

बजरंग दल के प्रांत मिलन प्रमुख विकास वर्मा ने कहा कि

देवभूमि में इस तरह की फर्जी शादियां परंपराओं  का अपमान भी हैं।

 

हिंदू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा ने भी

चेतावनी दी कि यदि आयोजन नहीं रोका गया तो विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा।

इस नकली शादी में युवकों व युवतियों के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड भी तय किया गया है। युवकों को कुर्ता व युवतियों को भारतीय परिधान के साथ मेहंदी लगाकर आने की शर्त भी रखी गई है। गोवा, गुरुग्राम व मुंबई जैसे बड़े शहरों से शुरू हुआ यह ट्रेंड अब धीरे-धीरे देहरादून तक भी पहुंच गया है।

मामले पर पुलिस भी अब सतर्क हो गई है। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि

आयोजन से संबंधित पूरी जानकारी भी मंगाई गई है। आयोजकों को स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि यदि कार्यक्रम से भारतीय परंपराओं व धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है, तो कार्रवाई भी की जाएगी और आयोजन भी रोका जाएगा।