रामनगर: दिल्ली से देघाट जा रही एर्टिका कार 200 मीटर गहरी खाई में गिरी, एक की मौत, एक गंभीर घायल
रामनगर – उत्तराखंड के रामनगर क्षेत्र में आज बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को ही दहला दिया। दिल्ली से देघाट की ओर जा रही एक एर्टिका कार (UK19TA-2494) सुबह करीब 5:30 बजे भतरौंजखान थाना क्षेत्र के पनुवाडोखन गांव के पास अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में ही गिर गई।
हादसे में एक युवक की मौके पर मौत
कार में सवार 2 व्यक्तियों में से 18 वर्षीय मोहित कुमार, पुत्र चंदन राम, निवासी ग्राम तिमली (स्याल्दे, अल्मोड़ा) की मौके पर ही मौत भी हो गई। वहीं, कार चालक सुरेश राम (45), निवासी संगम विहार, नई दिल्ली गंभीर रूप से घायल भी हो गया।
पुलिस व राहत दल ने चलाया रेस्क्यू
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व राहत दल ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरू किया। घायल चालक को खाई से निकालकर रामनगर के रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती भी कराया गया, जहां से उसे हालत गंभीर होने पर हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
चिकित्सक ने दी जानकारी
रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संदीप सिंह पांती ने बताया कि घायल को अस्पताल लाते समय उसकी हालत नाजुक ही थी, जबकि मृतक युवक को घटनास्थल से परिजन सीधे रानीखेत में ले गए।
हादसे वाला क्षेत्र है बेहद संवेदनशील
जिस स्थान पर हादसा हुआ, वह पहले से ही दुर्घटना संभावित क्षेत्र भी माना जाता है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में अक्सर ऐसे हादसे होते ही रहते हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ठोस सुरक्षा इंतजाम ही नहीं किए गए हैं। अब ग्रामीणों ने मांग की है कि इस मार्ग पर मजबूत बैरिकेडिंग, साइन बोर्ड व अन्य सुरक्षा उपाय लागू किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका भी जा सके।
पुलिस जांच जारी
भतरौंजखान थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना भी दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच भी शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में वाहन के अनियंत्रित होने को हादसे का कारण भी माना जा रहा है, हालांकि फाइनल रिपोर्ट जांच के बाद ही सामने आएगी।