नींबूवाला सड़क चौड़ीकरण कार्य विद्युत लाइनों को भूमिगत करने के बाद ही शुरू हो: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

देहरादून। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने निर्देश दिए हैं कि गढ़ी कैंट क्षेत्र के नींबूवाला में सड़क चौड़ीकरण का कार्य तब तक शुरू न किया जाए जब तक विद्युत लाइनें भूमिगत नहीं कर दी जातीं। उन्होंने यह बात मंगलवार को न्यू कैंट रोड स्थित अपने शासकीय आवास पर हुई बैठक के दौरान कही।

बैठक में मंत्री जोशी ने यूपीसीएल के अधीक्षण अभियंता को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि, “सड़क चौड़ीकरण से पहले यूपीसीएल को सभी विद्युत तारों को भूमिगत करना होगा, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की अड़चन या जनसुरक्षा को खतरा न हो।”

मंत्री ने कहा कि राजकीय कार्यों को सुनियोजित और समन्वयात्मक ढंग से पूरा करना सभी विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी है। इसके साथ ही उन्होंने अनारवाला-मालसी मार्ग, विलासपुर काडली की सड़कों और किमाड़ी मुख्य मार्ग के निर्माण कार्यों की वस्तुस्थिति की जानकारी भी ली।

बैठक में लोक निर्माण विभाग के ईई जितेन्द्र त्रिपाठी, यूपीसीएल के ईई एसएस बिष्ट सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।