नैनीताल: भवाली बाजार में भीषण आग, पांच दुकानें और मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान
नैनीताल। भवाली के देवी मंदिर के पास सोमवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। रात करीब 8 बजे बाजार में स्थित एक दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते पास की 4 अन्य दुकानों और उनके ऊपर बने मकानों को भी अपनी चपेट में भी ले लिया। घटना के दौरान पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी ही मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी तेजी से फैली कि लोग घरों से बाल्टी व डिब्बे लेकर आग बुझाने में जुट गए, लेकिन लपटों की तीव्रता के आगे सब प्रयास विफल ही हो गए। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं, तब तक लाखों का नुकसान ही हो चुका था। आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड को करीब ढाई घंटे लगे और रात करीब 10:30 बजे तक स्थिति नियंत्रित भी हो सकी।
इन व्यापारियों की दुकानें पूरी तरह खाक
आग की चपेट में आकर नीरू बधानी, बब्बू अहमद, महेश कनौजिया, नासिर, लक्ष्मी नेगी व कमला चौधरी की दुकानें पूरी तरह जल गईं। इन दुकानों के ऊपर बने मकान भी राख में ही तब्दील हो गए। पीड़ित व्यापारियों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण फैली और उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग भी की है।
बिजली तीन घंटे रही बंद, पानी की आपूर्ति टैंकर से
आग लगने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से ऊर्जा निगम ने बाजार क्षेत्र के एक फीडर की बिजली आपूर्ति 3 घंटे तक बंद रखी। एसडीओ मनोज तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही बिजली बंद की गई थी। वहीं, जल संस्थान के आरपी डोभाल ने बताया कि आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के टैंकरों में पानी की आपूर्ति भी सुनिश्चित की गई।
मुख्य सड़क पर यातायात रोका गया
दुकानों की आग मुख्य सड़क के नजदीक थी, जिससे भारी ट्रैफिक प्रभावित हुआ। एहतियातन मुख्य मार्ग पर वाहनों की आवाजाही भी रोक दी गई, जिससे सड़क के दोनों ओर लंबा जाम भी लग गया।
वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही एसपी डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ प्रमोद साह और कोतवाल उमेश मलिक मौके पर भी पहुंचे। अधिकारियों ने आग लगने के कारणों की जांच की और बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू भी पाया जा सका। अभी तक आग से हुए नुकसान का विस्तृत आकलन तो नहीं हो सका है, जो मंगलवार को जांच के बाद सामने भी आएगा।