नैनीताल : लकड़ीटाल में अतिक्रमण विरोधी अभियान, प्रभावित परिवारों के निकले आंसू
नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में जिला विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को लकड़ीटाल क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान भी चलाया। इस दौरान वर्षों से रह रहे परिवारों के घर आंशिक रूप से ध्वस्त भी किए गए। कार्रवाई के समय जिला विकास प्राधिकरण सचिव विजय नाथ शुक्ला व एसडीएम नवाजिश खालिक भी मौजूद रहे।
कार्रवाई के दौरान प्रभावित परिवारों की आंखों से आंसू ही छलक पड़े। उनका कहना है कि सरकार को पहले ही उनके पुनर्वास की व्यवस्था करनी चाहिए थी।
एक स्थानीय महिला वंदना ने कहा कि
घर टूटने से बच्चों की पढ़ाई व उनका जीवन संकट में पड़ गया है।
वहीं एक अन्य निवासी हेमंत ने आरोप लगाया कि शासन ने फ्री होल्ड की प्रक्रिया को मनमाने तरीके से खारिज ही कर दिया, जबकि वे यहां 50 वर्ष से रह रहे हैं।
प्राधिकरण सचिव विजय नाथ शुक्ला ने बताया कि
जहां कब्जा किया गया था, वहां कार पार्किंग का निर्माण प्रस्तावित भी है। उन्होंने कहा कि पिछले 1 साल से लगातार नोटिस भी दिए गए थे और कुछ प्रभावित लोग हाईकोर्ट तक भी गए, लेकिन वहां से राहत ही नहीं मिली। अब प्रभावितों को आज शुक्रवार तक अतिक्रमण स्वयं हटाने का अंतिम मौका भी दिया गया है।
प्राधिकरण ने अस्थायी राहत के लिए व्यवस्था भी की है। दुर्गापुर स्थित आवासों में प्रभावित परिवारों को एक वर्ष तक रहने की अनुमति भी दी जाएगी। साथ ही, किराए के घर में शिफ्ट होने वालों को प्रशासन एक वर्ष का किराया देगा व सामान शिफ्ट करने के लिए भी मदद की जाएगी।
गौरतलब है कि नैनीताल में अतिक्रमण विरोधी अभियान लगातार ही जारी है। इससे पहले जुलाई में भूमियाधार क्षेत्र में 25 दुकानों को भी ध्वस्त किया गया था।