मॉरीशस के प्रधानमंत्री 12 सितंबर को पहुंचेंगे देहरादून, उत्तराखंड भ्रमण का कार्यक्रम तय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के एक दिन बाद ही 12 सितंबर को मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम देहरादून एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। उनकी 8 दिवसीय राजकीय यात्रा के तहत उत्तराखंड भ्रमण कार्यक्रम भी शामिल है।

पीएम रामगुलाम मंगलवार को मुंबई भी पहुंच चुके हैं और 16 सितंबर को उनकी वापसी निर्धारित भी है। इस यात्रा का उद्देश्य भारत व मॉरीशस के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करना है।

राजकीय कार्यक्रम के दौरान वह वाराणसी, अयोध्या व तिरुपति में भी दर्शन करेंगे। शुक्रवार को उनका उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित है, जिसके तहत वे सबसे पहले देहरादून एयरपोर्ट पर ही उतरेंगे।

इधर, पीएम मोदी के हालिया दौरे व अब मॉरीशस पीएम की आगवानी को देखते हुए देहरादून एयरपोर्ट पर तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं।