आपदा से हुई क्षति का आकलन करने केंद्रीय टीम ने किया स्थलीय निरीक्षण
अंतर मंत्रालय की केंद्रीय टीम ने बीते मंगलवार को रुद्रप्रयाग, पौड़ी व नैनीताल जिलों में आपदा से हुई क्षति का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने जिला प्रशासन से विस्तृत जानकारी लेने के साथ ही आपदा प्रभावितों से बातचीत भी की।
नैनीताल में अतिवृष्टि से करीब 443.42 करोड़ रुपये के नुकसान का आकलन भी किया गया है। वहीं, रुद्रप्रयाग व पौड़ी जिलों के प्रशासन ने भी अपनी परिसंपत्तियों को हुए नुकसान की जानकारी केंद्रीय टीम को भी सौंपी।
केंद्रीय दल का नेतृत्व कर रहे संयुक्त सचिव आर. प्रसन्ना ने बताया कि यह निरीक्षण राज्य में आपदा से हुए वास्तविक नुकसान का आकलन करने व केंद्र सरकार को विस्तृत प्रतिवेदन सौंपने के उद्देश्य से ही किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण, पुनर्वास व जनजीवन को सामान्य करने के लिए प्रभावी कदम उठाने में मदद भी मिलेगी।
निरीक्षण के बाद केंद्रीय टीम देर शाम देहरादून में लौट आई। आज टीम शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी करेगी।