रायपुर में बेकरी में भीषण आग, दमकल विभाग ने समय रहते पाया काबू
रायपुर | रायपुर क्षेत्र के 4 नंबर चक्की स्थित एक बेकरी में आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। घटना की जानकारी आर.टी. सेट के माध्यम से ही प्राप्त हुई, जिसके बाद एफएस यूनिट के सदस्य—एलएफएम राजेश कुमार, डीवीआर सुनील रावत, एफएम दिवाकर, एफएम मनीष कुमार, एफएम भूपेन्द्र, डब्ल्यूएफएम सबीना और डब्ल्यूएफएम नीमा—ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य भी शुरू किया।
आग असवाल बेकर एंड कन्फेक्शनरी में लगी थी। टीम ने हौज रील के माध्यम से पंपिंग कर आग पर काबू पाया और उसे पूरी तरह बुझा भी दिया। दमकल कर्मियों की तत्परता से आग को दाहिनी ओर स्थित S&S एसोसिएट्स और बाईं ओर मौजूद एस.डी. चमोली आयुर्वेदिक प्रतिष्ठानों तक फैलने से भी रोक दिया गया।
फायर यूनिट की मुस्तैदी और समय पर कार्रवाई से एक बड़े हादसे को टाल भी दिया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।