नंदानगर में भू-धंसाव से बढ़ा संकट, दो और भवन क्षतिग्रस्त – सात मकान जमींदोज, 16 पर मंडरा रहा खतरा

नंदानगर। नगर के बैंड बाजार में भू-धंसाव का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। रविवार रात कुंवर कॉलोनी में नरेंद्र सिंह व गोविंद सिंह के मकान भी धंसाव की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त भी हो गए। अब तक 7 भवन पूरी तरह ढह चुके हैं जबकि 16 मकान खतरे की जद में भी बताए जा रहे हैं।

बैंड बाजार और लक्ष्मी मार्केट के ऊपर जमीन से रिस रहे पानी की निकासी के लिए जल संस्थान व तहसील प्रशासन की टीम लगातार प्रयासरत है। करीब 400 मीटर दूर तक 4 इंच मोटे रबड़ पाइप से पानी बाहर को निकाला जा रहा है। जल संस्थान के जेई यशपाल नेगी ने बताया कि जमीन से लगभग 2 इंच पानी का रिसाव हो रहा था, जिसे अब नियंत्रित भी कर लिया गया है।

प्रभावित परिवारों को पहले ही राहत शिविरों में शिफ्ट भी कर दिया गया था। तहसील प्रशासन ने 2 बरातघरों को अस्थायी शिविर बनाया है, लेकिन असुविधा के कारण 18 परिवार किराये के मकानों में ही चले गए हैं। फिलहाल शिविर में 5 पर्यावरण मित्रों को ठहराया गया है। प्रशासन ने प्रभावितों को पशुओं के लिए टिन की चद्दर, तिरपाल व चारा उपलब्ध कराया है।

सोमवार को पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार व पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर आपदा पीड़ितों से मुलाकात भी की। एसपी ने पुलिस टीम को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्र में लोगों की हरसंभव मदद की जाए और भारी बारिश की स्थिति में तत्काल अलर्ट भी किया जाए।

इधर, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि

नंदानगर के आपदा प्रभावितों को भी थराली की तर्ज पर मुआवजा भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस बाबत मुख्यमंत्री से वार्ता भी की गई है। थराली में 9 प्रभावित परिवारों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि पहले ही वितरित की जा चुकी है और नंदानगर के लोगों को भी यही राहत दी जाएगी। विधायक ने कहा कि प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा व मवेशियों के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने पर है।