काशीपुर: जसपुर में विद्युतकर्मी की करंट लगने से मौत, आक्रोशित परिजनों ने हाईवे किया जाम, कार्रवाई की मांग पर अड़े

जसपुर (काशीपुर)। जसपुर में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश की लहर ही फैला दी। विद्युत विभाग में कार्यरत कर्मचारी सतीश कुमार जोशी की ड्यूटी के दौरान करंट लगने से मौत भी हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों व सहकर्मियों ने शव को हाईवे पर रखकर जाम ही लगा दिया और जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की।

हादसा लाइन सुधारने के दौरान हुआ

मृतक सतीश कुमार जोशी करीब 12 वर्षों से विद्युत विभाग में कार्यरत भी थे। परिजनों के अनुसार, शाम को बारिश के बाद बिजली बाधित होने पर बिजलीघर से सतीश को फोन आया, जिसके बाद वह ईदगाह रोड पर लाइन सुधारने के लिए भी निकले। साथी कर्मचारी राजू के साथ मौके पर पहुंचे सतीश ने लाइन पर काम शुरू करने से पहले शटडाउन भी करवा लिया था।

परिजनों का गंभीर आरोप है कि लाइन पर कार्य करते समय बिना सूचना दिए ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई, जिससे सतीश को जोरदार करंट भी लगा और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। साथी कर्मचारी राजू घटना के बाद वहां से फरार भी हो गया।

हाईवे जाम, सख्त कार्रवाई की मांग

घटना की सूचना मिलते ही परिजन शव को लेकर जसपुर हाईवे पर पहुंच गए और वहां पर जाम लगाकर प्रदर्शन भी शुरू कर दिया। आक्रोशित परिजनों ने बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर जमकर नारेबाजी की और संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग भी की।

विधायक और पूर्व विधायक मौके पर पहुंचे

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जसपुर विधायक आदेश चौहान व पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत करने की कोशिश भी की। पुलिस बल भारी संख्या में तैनात रहा ताकि स्थिति नियंत्रण में भी बनी रहे।

एसडीओ ने दिए आश्वासन, तब जाकर खुला जाम

काफी देर की बातचीत के बाद बिजली विभाग के एसडीओ सद्दाम हुसैन ने परिजनों को परिवार के एक सदस्य को विभाग में नौकरी, विभागीय जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई, व आर्थिक मदद का आश्वासन भी दिया। इसके बाद परिजन किसी तरह माने व हाईवे से जाम भी हटाया गया।