उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, ल्वाणी गांव में भू-धंसाव से संकट गहराया, 50 मकानों को खतरा
देहरादून/चमोली। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में मौसम फिर से बिगड़ने के आसार भी हैं। मौसम विभाग ने आज शुक्रवार के लिए देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल व बागेश्वर जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है। वहीं, राज्य के अन्य हिस्सों में बिजली चमकने व तेज बारिश की संभावना भी जताई गई है। विभाग के मुताबिक, 6 अगस्त तक पूरे प्रदेश में तेज बारिश का सिलसिला जारी ही रह सकता है।
चमोली के ल्वाणी गांव में बिगड़ते हालात, 50 घर खतरे की जद में
बारिश का सबसे ज्यादा असर चमोली जिले के देवाल ब्लॉक के ल्वाणी गांव में देखने को भी मिल रहा है। यहां भूस्खलन व भू-धंसाव ने ग्रामीणों की चिंता भी बढ़ा दी है। जानकारी के मुताबिक, लगातार हो रही बारिश से खेतों में भूस्खलन भी तेज हो गया है, जिससे गांव के करीब 50 मकानों को खतरा भी उत्पन्न हो गया है। दो घरों में गंभीर दरारें भी आ चुकी हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो पूरा गांव खतरे की चपेट में भी आ सकता है। उन्होंने जिला प्रशासन से गांव को सुरक्षित स्थान पर विस्थापित करने व भूस्खलन से सुरक्षा के लिए समुचित कार्ययोजना बनाने की मांग भी की है।
प्रशासन की सतर्कता जरूरी
भू-धंसाव की घटनाएं लगातार यह संकेत दे रही हैं कि पर्वतीय इलाकों में बुनियादी संरचना व आपदा प्रबंधन को लेकर गंभीर प्रयासों की जरूरत भी है। समय रहते इलाके का भू-वैज्ञानिक सर्वे व स्थाई ट्रीटमेंट नहीं किया गया, तो भविष्य में बड़ी जनहानि से इंकार भी नहीं किया जा सकता।