5 राज्यों में भारी बारिश का कहर: उत्तराखंड के 3 जिलों में रेड अलर्ट, स्कूल-आंगनबाड़ी बंद

देहरादून। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के 5 राज्यों—उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय व सब-हिमालयन पश्चिम बंगाल—में आज मंगलवार, 12 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने व अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील भी की है।

उत्तराखंड में रेड अलर्ट

प्रदेश के हरिद्वार, नैनीताल व उधम सिंह नगर जिलों में आज मंगलवार को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट लागू है। वहीं देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत व बागेश्वर जिलों में ऑरेंज अलर्ट और अन्य जिलों में येलो अलर्ट भी जारी है।

आगामी दिनों का पूर्वानुमान

  • 13 अगस्त (बुधवार): देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल व बागेश्वर में रेड अलर्ट; बाकी जिलों में ऑरेंज अलर्ट।
  • 14 अगस्त (गुरुवार): पूरे राज्य में ऑरेंज अलर्ट, कई जगह आंधी-तूफान व बिजली गिरने की संभावना।
  • 15 अगस्त (शुक्रवार): देहरादून, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल व चंपावत में ऑरेंज अलर्ट; बाकी जिलों में येलो अलर्ट।
  • 16-17 अगस्त (शनिवार-रविवार): राज्यभर में येलो अलर्ट, कई स्थानों पर बारिश भी।

स्कूल और आंगनबाड़ी बंद

मौसम की गंभीरता को देखते हुए नैनीताल, ऊधम सिंह नगर, बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी व रुद्रप्रयाग जिलों में आज मंगलवार को सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद ही रहेंगे।

यह चेतावनी ऐसे समय आई है जब पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन व नदियों के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी की आशंका है, जिससे जनजीवन प्रभावित भी हो सकता है।