उत्तराखंड में आज तेज बारिश का अलर्ट, 22 जून तक मौसम रहेगा बदला-बदला

देहरादून : प्रदेश में आज (मंगलवार) को तेज बारिश व हवाओं का दौर देखने को मिल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र ने इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है। खासतौर पर चमोली, बागेश्वर, नैनीताल व रुद्रप्रयाग के कुछ क्षेत्रों में झमाझम बारिश के आसार जताए गए हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, प्री-मानसून की बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत भी दी है। आने वाले दिनों में भी मौसम इसी तरह बदला-बदला बना रहेगा। विभाग ने जानकारी दी कि 22 जून तक प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बादल ही छाए रहने और रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना भी है।

प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की है, खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने वालों को सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है।