उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 21 जून तक रहेगा मौसम का मिजाज बदला

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। राज्य के पर्वतीय जिलों में आज (सोमवार) तेज बारिश की संभावना भी जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने नैनीताल, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जहां बहुत भारी बारिश हो सकती है।

इसके अलावा इन इलाकों में तेज हवाएं भी चलने की संभावना भी है। अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार, पूरे प्रदेश में 21 जून तक मौसम में उतार-चढ़ाव बना ही रहेगा।

प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं, वहीं लोगों से अपील की गई है कि वे खराब मौसम के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा से भी बचें।